जमशेदपुर, चार अक्टूबर (भाषा) झारखंड में पहली बार जंगली हाथियों के संरक्षण के उद्देश्य से राज्य सरकार रविवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दलमा में 16 किलोमीटर की ‘हाफ मैराथन’ आयोजित करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दलमा वन्यजीव अभयारण्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ हाथियों के प्रवास गलियारे और आवास स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
दलमा वन्यजीव अभयारण्य की देखरेख करने वाले जमशेदपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सबा आलम अंसारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार तक करीब 3,200 प्रतिभागियों ने ‘हाफ मैराथन’ के लिए पंजीकरण कराया है।
चांडिल अनुमंडल के शहरबेड़ा में ‘‘प्रोजेक्ट एलीफेंट’’ के तहत ‘रन फॉर गजराज’ का आयोजन किया जाएगा।
डीएफओ ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का उद्देश्य जंगली जानवरों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना है। इस मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले को 31 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को क्रमश: 21 हजार और 11 हजार रुपये तथा चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।’’
उन्होंने बताया कि मैराथन के लिए सुरक्षा और अन्य सभी इंतजाम किए गए हैं। यह आयोजन दलमा में होगा लेकिन अभयारण्य के भीतर नहीं।
भाषा राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.