रांची, 23 जनवरी (भाषा) झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने यहां राजभवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि नेताजी सदा देश के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोस की देश की आजादी में महती भूमिका थी जिसे देश कभी भूल नहीं सकता है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश के स्वतंत्रता संग्राम का महानायक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग में नेताजी ने अपने कुशल नेतृत्व और अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।’’
भाषा इन्दु आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.