जमशेदपुर (झारखंड), 11 फरवरी (भाषा) एक कनिष्ठ अभियंता की कार की डिक्की में क्रिकेट किट बैग में शव मिलने के बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एम तमिल वनन ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि अभियंता ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि शव एक साहूकार का है, जो यहां कसीडीह इलाके का निवासी था और बृहस्पतिवार दोपहर एक महिला के साथ उसके आवास पर गया था। इस दौरान महिला के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
एसएसपी के मुताबिक जल्द ही महिला के पति सहित दो लोग आ गए और साहूकार के साथ उनकी कहासुनी हो गई। अभियंता ने कबूल किया कि झगड़े के दौरान दोनों लोगों में से एक ने क्रिकेट का बल्ला उठाया और साहूकार को पीट कर मार डाला।
वनन ने कहा कि अभियंता ने दावा किया कि वह साहूकार के शव को ठिकाने लगाने के लिए राजी हो गया था क्योंकि दोनों लोगों ने उसे धमकी दी थी। उसने साकची बाजार से स्पोर्ट्स किट बैग खरीदा। पहचान से बचने के लिए उसमें शव को रखा और उसे कहीं फेंकने के लिए कार की डिक्की में रखा।
भाषा आशीष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.