scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशझारखंड संकट: ‘खरीद फरोख्त’ से बचाने के लिये विधायकों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित कर रहा है संप्रग

झारखंड संकट: ‘खरीद फरोख्त’ से बचाने के लिये विधायकों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित कर रहा है संप्रग

Text Size:

(फोटो के साथ)

रांची, 30 अगस्त (भाषा) झारखंड में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच अपने विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित खरीद फरोख्त के प्रयासों से बचाने के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ स्थानांतरित कर रहा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि विधायक दो बसों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रांची हवाईअड्डे की ओर निकलते हुए दिखाई दिये, जहां उनके लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई है। सूत्रों के अनुसार, एक बस में सोरेन खुद नजर आये।

कांग्रेस के एक विधायक ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि विधायकों को गैर-भाजपा सरकार वाले राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित किया जा सकता है।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने भी कहा कि विधायकों के लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई है।

सोरेन की झामुमो का मानना ​​​​है कि भाजपा ‘महाराष्ट्र के समान’ सरकार को गिराने के लिए उसके और कांग्रेस से विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर सकती है और विधायकों को ‘सुरक्षित जगह’ में रखने की आवश्यकता है।

लाभ के पद के मामले में सोरेन को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है।

हालांकि, निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है। तब से राजभवन ने इस मामले में कुछ भी घोषणा नहीं की है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments