रांची, 14 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की झारखंड इकाई के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कथित चुनावी अनियमितताओं के विरोध में रांची में मार्च निकाला। यह मार्च पार्टी की 17 अगस्त को बिहार में होने वाली ‘वोट अधिकार यात्रा’ से पहले निकाला गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी के राज्य मुख्यालय से मार्च निकाला गया, जो अल्बर्ट एक्का चौक पर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारे लगाए।
कमलेश ने कहा, ‘‘वोट चोरी सिर्फ मतदाताओं के अधिकारों की चोरी नहीं है, बल्कि उनके आत्मसम्मान पर भी हमला है। भाजपा फर्जी मतदाताओं के जरिये लोगों के अपने प्रतिनिधि को चुनने के अधिकार पर हमला कर रही है और कांग्रेस इसके खिलाफ लड़ रही है।’’
मार्च में शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आरोप लगाया, ‘‘विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बहाने निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं को जोड़ रहा है और वास्तविक मतदाताओं को हटाने का प्रयास कर रहा है, जिसका हम विरोध करेंगे।’’
भाषा
देवेंद्र पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.