scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशझारखंड: कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ' अभियान के तहत एक दिवसीय भूख हड़ताल की

झारखंड: कांग्रेस ने ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान के तहत एक दिवसीय भूख हड़ताल की

Text Size:

रांची, 11 जनवरी (भाषा) झारखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संप्रग काल के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को वीबी-जी-राम जी कानून से बदलने के विरोध में 45 दिवसीय ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान के तहत रविवार को एक दिन का उपवास रखा।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रांची के मोराबादी मैदान में एकत्र हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे।

कमलेश ने बताया कि देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी और डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं के समीप भूख हड़ताल पर बैठकर वीबी–जी राम जी योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “देश में ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान 45 दिनों तक चलेगा। झारखंड में इसकी शुरुआत शनिवार को राज्यभर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के साथ की गई।”

कमलेश ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नयी व्यवस्था के जरिए गरीबों और मजदूरों को मनरेगा के तहत मिले अधिकार “छीनना चाहती है”।

उन्होंने कहा, “मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं थी, बल्कि करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के लिए काम की कानूनी गारंटी थी। इस योजना को कमजोर करना रोजगार, सम्मान और ग्रामीणों के अधिकारों पर सीधा हमला है।”

कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष ने बताया कि 45 दिवसीय अभियान के तहत भूख हड़ताल, जन-जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को मनरेगा के लाभों और वीबी–जी राम जी योजना के तहत छीने गए अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी दिनभर का उपवास रखा।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments