जमशेदपुर (झारखंड), 29 अगस्त (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दिवंगत मंत्री की पत्नी सूरजमणि सोरेन एवं बड़े पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में झारखंड की राजनीति के दो दिग्गजों – शिबू सोरेन और रामदास सोरेन – के निधन को राज्य और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुरुजी (शिबू सोरेन) के निधन के कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन का देहावसान हो गया। इन दो प्रतिष्ठित हस्तियों का निधन राज्य और हमारी पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’
रामदास सोरेन अपनी मृत्यु के समय झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष थे।
रामदास सोरेन का 15 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 62 साल के थे।
यहां घोड़ाबांधा स्थित अपने घर के स्नानघर में फिसलकर गिरने से उन्हें मस्तिष्क में चोट लग गई थी और दो अगस्त को उन्हें आपातकालीन उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। उनका 16 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया।
श्राद्ध कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार, भूमि राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ समेत झारखंड के कई कैबिनेट मंत्री तथा राज्यसभा सदस्य महुआ माझी, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए।
भाषा
राजकुमार माधव अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.