रांची, तीन नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के समर्थन में दो रैलियों को संबोधित करने के लिए मंगलवार को झारखंड का दौरा करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
पदाधिकारी के मुताबिक, माझी घाटशिला ब्लॉक के गंधनियाहाट मैदान और गुरुबांधा ब्लॉक के बलियापोश फुटबॉल मैदान में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया, “पार्टी कार्यकर्ता माझी के आगमन को लेकर उत्साहित हैं। वह (माझी) उनमें नयी ऊर्जा का संचार करेंगे। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं तथा राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) उम्मीदवार के समर्थन जुटाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।”
घाटशिला विधानसभा सीट इस साल 15 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हो गई थी।
भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि झामुमो ने रामदास के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
भाषा पारुल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
