scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशझारखंड विधानसभा चुनाव : नक्सलियों ने मतदाताओं को डराने के लिए जंगल में किया विस्फोट

झारखंड विधानसभा चुनाव : नक्सलियों ने मतदाताओं को डराने के लिए जंगल में किया विस्फोट

अधिकारियों ने कहा राज्य विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने की डराने की कोशिश. इलाके की घेराबंदी कर जांच की जा रही है.

Text Size:

बिशुनपुर : झारखंड में भारी सुरक्षा के बीच जारी विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण के मतदान के दौरान शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने बिशुनपुर के घाघरा गांव के जंगल में एक पुलिया के निकट विस्फोट किया. हालांकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.पुलिस बल मौके पर मौजूद है और इलाके की घेराबंदी कर जांच की जा रही है.

अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है.

मीणा ने बताया कि सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस दौरान चतरा (एससी) में 11.56 %, गुमला (एसटी) में 12.70%, बिशुनपुर (एसटी) में 11.12 %, लोहरदगा (एसटी) 11.68 %, मनिका (एसटी) में 13.62 %, लातेहार (एससी) 12. 89 %, पांकी 9.20 %, डाल्टेनगंज 10. 70 %, विश्रामपुर 9.50%, छत्तरपुर (एससी) 10.80 %, हुसैनाबाद 9.70 % , गढ़वा 11.00 % और भवनाथपुर 10. 00% प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

share & View comments