scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशझारखंड:जमशेदपुर में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण की दुकान में डाली डकैती

झारखंड:जमशेदपुर में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण की दुकान में डाली डकैती

Text Size:

जमशेदपुर, 24 मई (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर के व्यस्त सोनारी इलाके में तीन हथियारबंद लोगों ने शुक्रवार दोपहर बंदूक के बल पर एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर सोनारी मेन रोड पर स्थित एमबी ज्वेलर्स की दुकान पर हुई।

तीन हथियारबंद लोग ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हो गए, जैसे ही मालिक कौशल जैन ने उन्हें अंगूठी दिखाई, उन्होंने अपनी बंदूकें निकाल लीं और कुछ ग्राहकों तथा कर्मचारियों के साथ उन्हें बंधक बना लिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दुकान में लूटपाट की और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए।

उसने बताया कि गहनों की कीमत और लूटी गई नकदी का मूल्यांकन किया जा रहा है लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।

सोनारी थाने के प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने कहा, ‘आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।’

पुलिस अधीक्षक (शहर) मुकेश कुमार लुनायत ने दुकान का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments