scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशझारखंड: बोकारो में दो गुटों के बीच झड़प में 12 लोग घायल

झारखंड: बोकारो में दो गुटों के बीच झड़प में 12 लोग घायल

Text Size:

बोकारो, 17 जून (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को दो समूहों के बीच झड़प में कुछ पुलिसकर्मी सहित 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती में दो भैंसों की करंट लगने से मौत होने के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण यह घटना हुई।

पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि एक-दूसरे पर पथराव कर रहे दोनों समूहों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब एक दो भैंसों पर बिजली का तार गिर गया और दोनों को करंट लग गई। भैंसों के मालिक ने मवेशियों के शवों को बाहर निकालने के लिए कथित तौर पर तार तोड़ दिया जो एक अवैध कनेक्शन का हिस्सा था।

इससे कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों के बीच पथराव हुआ।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments