scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशझांसी: संदिग्ध परिस्थितियों में कार से युवक का शव मिला

झांसी: संदिग्ध परिस्थितियों में कार से युवक का शव मिला

Text Size:

झांसी (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कार से बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम खजुराहो मार्ग पर बरियाबैर चौराहे के निकट एक लावारिस कार के खड़े होने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जब पुलिस टीम ने मौके जाकर देखा तो कार में करीब 30 वर्षीय युवक चालक सीट पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और पास में शराब की खाली बोतल भी मिली।

सीओ ने अंदेशा जताया कि युवक की बंद कार में दम घुटने से मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि कार के नंबर और छानबीन के जरिये युवक की पहचान जसप्रीत सिंह, निवासी डबरा (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई और फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक नाराज होकर घर से निकला था, लेकिन वह अपने घर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर यहां खजुराहो रोड पर कैसे पहुंचा, यह जांच के बाद पता चल सकेगा तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments