नई दिल्ली: राजधानी की पुलिस उन लुटेरों की तलाश में है, जिन्होंने रविवार देर रात और मंगलवार तड़के सुबह के बीच दक्षिणी दिल्ली की एक दुकान से 20 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और हीरे के आभूषण चुरा लिए थे.
चोरी का पता तब चला जब मालिकों ने सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार सुबह दुकान खोली.
मालिक संजीव जैन ने कहा कि वे धूल से भरी एक दुकान में चले गए और स्ट्रॉन्गरूम की दीवार में एक छेद देखा, जहां कीमती सामान रखा हुआ था.
उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि उन्होंने सब कुछ लूट लिया है. लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषण थे. दुकान में अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें क्लोज-सर्किट कैमरे भी शामिल थे. हमारा अनुमान है कि चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे.”
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने दिप्रिंट को बताया, “FIR दर्ज की जा रही है. हम चोरी गए सामान की कीमत की पुष्टि कर रहे हैं, लेकिन यह बहुत बड़ी लग रही है.”
देव ने कहा कि पुलिस शुरुआती सुरागों पर काम कर रही है. एक टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करने की कोशिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें: ‘FIR दर्ज की और बैठे रहे’ — मणिपुर में मारे गए बच्चों की तस्वीरें आने के बाद माता-पिता ने उठाया सवाल