नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मेन) के दूसरे संस्करण के परिणाम 19 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे। एनटीए के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अंतिम उत्तर कुंजी शुक्रवार तक जारी कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन, 2025 के दूसरे संस्करण की अंतिम उत्तर कुंजी 18 अप्रैल को जेईई (मेन) वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। जेईई (मेन), 2025 के परिणाम 19 अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे।’’
एनटीए को अनंतिम उत्तर कुंजी में त्रुटियों के बारे में अभ्यर्थियों से कई शिकायतें मिली हैं।
एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में छात्रों से कहा था कि वे अंतिम उत्तर कुंजी की प्रतीक्षा करें और किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें।
परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई थी।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.