कोलार (कर्नाटक), एक नवंबर (भाषा) कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में कम से कम 123 सीटों पर जीत हासिल करने और स्वतंत्र रूप से सरकार बनाने का लक्ष्य रखते हुए जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) ने मंगलवार को यहां कुरुडुमाले से अपनी महत्वाकांक्षी ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ शुरू की।
जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पहले कहा था कि वह राज्य की कुल 224 विधानसभाओं में से 123-126 पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची एक नवंबर को जारी करेंगे। हालांकि आज उन्होंने संकेत दिया कि सूची जारी करने में कुछ देर हो सकती है क्योंकि वह उम्मीदवारों को पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाना चाहते हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस के 40 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार युवा होंगे।
जेडीएस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की मौजूदगी में कुरुडुमाले में गणेश मंदिर में विशेष पूजा कर ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ शुरू की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह रथ यात्रा तीन चरणों में सभी जिलों में जाएगी। हर दिन कम से कम एक विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवों का दौरा किया जाएगा, छह से सात लघु सभाएं होंगी, हर दिन जिला पंचायत केंद्रों में बैठकें होंगी और हर दिन एक गांव में प्रवास किया जाएगा।’’
विशेष पूजा के बाद कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों से संवाद भी होगा। पहले चरण में यात्रा कोलार, चिक्कबल्लापुर, तुमकुरु, हासन और रामनगर जिलों में विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी और छह दिसंबर को इसका समापन बेंगलुरु के पास अनेकल में हो सकता है।
रोचक तथ्य है कि पूर्ववर्ती जनता दल ने भी देवगौड़ा के नेतृत्व में 1994 के चुनाव से पहले कुरुडुमाले से ही अपनी यात्रा निकाली थी। तब पार्टी ने उनके नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.