scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशजयकवाड़ी बांध का जल भंडार 64.3 प्रतिशत हुआ, सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध: अधिकारी

जयकवाड़ी बांध का जल भंडार 64.3 प्रतिशत हुआ, सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध: अधिकारी

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर 28 अगस्त (भाषा) मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में जयकवाड़ी बांध में जल भंडार बढ़कर 64.3 प्रतिशत हो गया है और अब सिंचाई के लिए आसानी से पानी छोड़ा जा सकता है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोदावरी नदी पर स्थित जयकवाड़ी जलाशय से छत्रपति संभाजीनगर, जालना और आठ जिलों वाले मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य शहरों को औद्योगिक, पेयजल और सिंचाई उद्देश्यों के लिए जल की आपूर्ति की जाती है।

मुख्य अभियंता समाधान सब्बीनवार ने कहा, ‘बुधवार सुबह भंडारण 64.3 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस साल सिंचाई के लिए पर्याप्त भंडारण है।’

उन्होंने कहा कि उन्हें (किसानों को) ऊपरी बांधों से छोड़े जाने वाले पानी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

अधिकारी ने कहा कि जल भंडारण 33 प्रतिशत से अधिक होने पर जयकवाड़ी बांध से पानी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति से पता चलता है कि जल भंडारण अच्छा है।

मुख्य अभियंता ने कहा, ‘हमें औद्योगिक और पेयजल उद्देश्यों के लिए साल भर में लगभग 150 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी की आवश्यकता होती है। बाकी पानी का इस्तेमाल इस साल सिंचाई के लिए किया जा सकता है।’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बांध में अभी 1,395.90 एमसीएम पानी है। जलाशय में अब भी 66,666 क्यूसेक पानी आ रहा है।

राजस्व विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मराठवाड़ा के 11 प्रमुख जलाशयों में बुधवार को जल भंडार 53.41 प्रतिशत तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि यह पिछले साल इसी दिन के भंडारण से करीब 10 प्रतिशत अधिक है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments