scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजावेद अख़्तर ने यूपी BJP पर उर्दू को लेकर किया तंज़, तो ट्विटर पर लोगों ने लगा डाली भाषा की क्लास

जावेद अख़्तर ने यूपी BJP पर उर्दू को लेकर किया तंज़, तो ट्विटर पर लोगों ने लगा डाली भाषा की क्लास

बीजेपी ने यूपी में लोगों को आकर्षित करने के लिए एक नारा दिया है- 'सोच ईमानदार, काम दमदार'. इस नारे को लेकर जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसे लेकर बवाल मच गया है.

Text Size:

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार अपनी कोशिशे कर रही हैं. ऐसी ही बीजेपी ने यूपी में लोगों को आकर्षित करने के लिए एक नारा दिया है- ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’. इस नारे को लेकर जाने-माने गीतकार जावेद अख़्तर ने एक ट्वीट किया जिसे लेकर बवाल मच गया है.

जावेद अख़्तर ने यूपी की बीजेपी शाखा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, जिसके बाद से उस पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आने लगी. दरअसल जावेद अख्तर ने मंगलवार को सुबह अपने ट्विटर पर लिखा, ‘अच्छा लग रहा है यह देखकर कि यूपी बीजेपी के नारे, ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ में चार में से तीन शब्द उर्दू के हैं. ईमानदार, काम और दमदार.’

जावेद अख़्तर के इस ट्वीट के बाद से ही लोग ट्विटर पर आकर उनको भाषा का ज्ञान दे रहे हैं. सुक्खी संधु नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सर उर्दू भारत से निकली भाषा है जिसका दूसरा नाम हिंदुस्तानी है. जो हमारे देश का है उस पर हमको गर्व है’

सुप्रीम कोर्ट के एक वकील शशांक शेखर झा ने लिखा, ‘काम शब्द असल में संस्कृत के कर्मा शब्द से लिया गया है’

चंद्र प्रकाश नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जावेद मियाँ, ‘ईमानदार’ फ़ारसी है, पारसियों की भाषा जिन्हें इस्लाम ने ईरान से मारकर भगा दिया था. ‘काम’ हिंदी का शब्द है, संस्कृत के ‘कर्म’ से बना है. ‘दम’ भी संस्कृत है, जिसका अर्थ है ‘शक्तिशाली व्यक्ति जिसने इंद्रियों पर वश पा लिया’ तुलसीदास ने लिखा है- बल विवेक दम परहित घोरे…’

नेत्रा डाऊ नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘तो क्या उर्दू भारतीय भाषा है, आप इससे क्या साबित करना चाहते हैं.’ इसके जवाब में अर्शी सिद्दीकी नाम के एक यूजर ने लिखा, शायद ये याद दिला रहे हैं कि कैसे जश्न शब्द से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई थीं’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में कई जगहों के नाम बदले जाने के लिए जाने जाते हैं. सीएम योगी ने उर्दू भाषा के नाम वाली कई जगहों के नाम बदल दिए हैं और कुछ को बदले जाने की बात चल रही है. जैसे मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया. इसके अलावा फिरोजाबाद को बदलकर अयोध्या कर दिया.


ये भी पढ़ें- साहित्यकारों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और बिना भय के लिखने की जरूरत: जावेद अख्तर


share & View comments