scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशमोदी से शिखर वार्ता के लिए भारत पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री

मोदी से शिखर वार्ता के लिए भारत पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को संक्षिप्त यात्रा पर भारत पहुंचे। वह शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे।

किशिदा शनिवार को अपराह्न लगभग 3:40 बजे नयी दिल्ली पहुंचे और वह रविवार सुबह आठ बजे यहां से प्रस्थान करेंगे।

भारत-जापान के बीच पिछली वार्षिक शिखर बैठक अक्टूबर 2018 में तोक्यो में हुई थी।

मोदी और किशिदा की शिखर वार्ता में प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा यू्क्रेन के ताजा हालात का मामला भी छाए रहने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा था, “शिखर बैठक दोनों पक्षों को विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और उन्हें मजबूत बनाने के साथ-साथ पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर देगी, ताकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता तथा समृद्धि के लिए उनकी साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके।”

दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी और उनके तत्कालीन जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच गुवाहाटी में प्रस्तावित वार्षिक शिखर वार्ता रद्द कर दी गई थी।

साल 2020 और 2021 में भी कोरोना वायरस महामारी के चलते यह शिखर बैठक नहीं हो सकी थी।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments