scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअसम में जापानी एन्सेफलाइटिस से पांच लोगों की मौत

असम में जापानी एन्सेफलाइटिस से पांच लोगों की मौत

Text Size:

जोरहाट (असम), चार अगस्त (भाषा) असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएमसीएच) में पिछले एक सप्ताह में जापानी एन्सेफलाइटिस (जेई) के कारण एक नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से संक्रमित अन्य 45 लोगों का इलाज हो रहा है।

जेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा बरुआ ने कहा कि जोरहाट शहर, टिटाबोर, माजुली, बोरहोला, शिवसागर, गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग सहित विभिन्न स्थानों से मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन पांच मरीजों की मौत हुई, वे बेहद गंभीर हालत में लाए गए थे और हम उन्हें बचा नहीं सके।’’

बरुआ ने कहा कि फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की हालत स्थिर है।

जापानी एन्सेफलाइटिस मस्तिष्क में होने वाला एक वायरल संक्रमण है, जो मच्छर के काटने से फैलता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, जोरहाट के संयुक्त निदेशक, शशिधर फुकन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने उन क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजी हैं, जहां से संक्रमण की सूचना मिली थी और जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जापानी एन्सेफलाइटिस से बचाव की जानकारी वाले पैंपलेट, पत्र बांटे जा रहे हैं और मच्छरदानी के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है।’’

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments