scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशजमशेदपुर: दो लोग गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जमशेदपुर: दो लोग गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Text Size:

जमशेदपुर, 19 मई (भाषा) झारखंड में जमशेदपुर के कदमा इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने संवाददाताओं को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और दोनों को पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि उनके पास से दो भरी हुई पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

अधिकारी ने कहा मामले की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों में जमशेदपुर में शस्त्र अधिनियम के तहत 28 मामले दर्ज किए गए हैं, 68 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 44 आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments