scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशजम्मू: युवा राजपूत सभा ने प्रदर्शन कर सरोर टोल प्लाजा हटाने की मांग की

जम्मू: युवा राजपूत सभा ने प्रदर्शन कर सरोर टोल प्लाजा हटाने की मांग की

Text Size:

सांबा/जम्मू, 21 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को युवा राजपूत सभा (वाईआरएस) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन कर सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग की।

इसके कारण राजमार्ग पर कुछ घटों के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रही।

वाईआरएस के प्रमुख विक्रम सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सरोर टोल प्लाजा के विरोध में प्रदर्शन किया।

कई कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वहां भारी संख्या में तैनात पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के कारण ऐसा करने में नाकाम रहे।

इसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार से टोल हटाने के लिए लिखित आश्वासन देने की मांग करने लगे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन कर यह टोल प्लाजा स्थापित किया गया है।

इस मुद्दे पर रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों की चिंता जायज ठहराया था।

उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने एनएचएआई के चेयरमैन से इस मुद्दे पर चर्चा की है और आने वाले दिनों में मसला सुलझा लिया जाएगा।’’

भाषा खारी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments