जम्मू, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक रामबन के चंद्रकोटे में दुग्गी पुल के पास हुए भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है जो हर मौसम में चालू रहती है।
सूत्रों के मुताबिक नतीजतन, कई भारी मोटर वाहन (एचएमवी) और अन्य वाहन राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं। मशीनों की मदद से राजमार्ग से मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस बीच, बुधवार रात रामबन के बनिहाल में तुलबाग के पास एक ट्रक के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
भाषा रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.