scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशराजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 'पांच जवानों की मौत', इंटरनेट सेवाएं बंद- ऑपरेशन जारी

राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में ‘पांच जवानों की मौत’, इंटरनेट सेवाएं बंद- ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन इलाके में सेना के ट्रक पर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को बाहर निकालने के लिए लगातार खुफिया अभियान चला रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार को आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवानों की जान चली गई, जिसके तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह राजौरी के कांडी इलाके में पहुंच गए हैं, जहां मुठभेड़ चल रही है.

राजौरी में हुई मुठभेड़ के बाद क्षेत्र के सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को बाहर निकालने के लिए लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रही है.

राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 3 मई, 2023 को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. 5 मई, 2023 को सुबह लगभग 7:30 बजे, एक सर्च टीम ने एक गुफा में घुसे आतंकवादियों के एक समूह के सेना की मुठभेड़ हो गयी. जानकारी के अनुसार इलाका चट्टानों और जंगलों से घिरा हुआ है.

शुरुआती खबरों के मुताबिक इलाके में आतंकियों का एक समूह छिपा हुआ है. सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘यह फिल्म एक कहानी है, न कि इतिहास’, हाईकोर्ट ने ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने से किया मना


 

share & View comments