scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शिक्षकों की हत्या की निंदा की, कहा- हमलावरों को करारा जवाब दिया जाएगा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने शिक्षकों की हत्या की निंदा की, कहा- हमलावरों को करारा जवाब दिया जाएगा

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा.’

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी हमला करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे.

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहां की प्रगति और समृद्धि में खलल पैदा करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे. मृतकों के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.’

बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने शहर के ईदगाह के संगम में स्थित विद्यालय में घुस कर दो शिक्षकों की हत्या कर दी. पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात हो गई, जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे.


यह भी पढ़ें: ‘कल तक मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धरने पर बैठूंगा’, लखीमुर खीरी रवाना होने से पहले बोले सिद्धू


 

share & View comments