scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: रियासी और कठुआ में वर्षा जनित घटनाओं में दो की मौत, बस हादसे में 20 घायल

जम्मू-कश्मीर: रियासी और कठुआ में वर्षा जनित घटनाओं में दो की मौत, बस हादसे में 20 घायल

Text Size:

जम्मू, 23 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी और कठुआ जिलों में वर्षा जनित दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं, जम्मू के बाहरी इलाके में एक बस दुर्घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

अधिकारियों के अनुसार, रियासी जिले के माहोर क्षेत्र में मलाई नाले के पास भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसमें एक ट्रक फंस गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जमलान गांव निवासी शाहबाज अहमद की मौत हो गई, जबकि जावेद अहमद और अब्दुल गनी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे की है। घायलों को बचावकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

कठुआ जिले में ड्रीमलैंड पार्क के पास उफान पर आई नदी को पार करते समय आई अचानक बाढ़ में एक कार बह गई। इस हादसे में रवि नामक व्यक्ति की मौत हो गई। एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को बरामद कर लिया है।

इस बीच, जम्मू के बाहरी इलाके आर.एस. पुरा के अरनिया क्षेत्र में एक निजी बस के पलटने से कुछ विद्यार्थियों सहित कम से कम 20 यात्री घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि बस जम्मू जा रही थी तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क से फिसलकर एक खुले मैदान में पलट गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments