बनिहाल/जम्मू, 19 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में चोरी के कई मामलों में शामिल होने के आरोप में पकड़े गए 27 वर्षीय व्यक्ति की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस हिरासत में बीमार पड़ने के बाद आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रामबन के जिलाधिकारी बसीर-उल-हक चौधरी ने आरोपी मोहम्मद आबिद की मौत के बाद मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए और एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी करने को कहा। मोहम्मद आबिद बटोटे के थोपल गांव का निवासी था।
अधिकारियों के अनुसार, आबिद नशे का आदी था और कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया था। आरोपी की मंगलवार को हवालात में तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे बटोटे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि शव स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है और पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए उप-मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) रिजवान असगर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
चौधरी ने मंगलवार शाम को जारी आदेश में कहा, ‘‘जांच अधिकारी उन कारणों और परिस्थितियों की जांच करेंगे जिनके कारण व्यक्ति की मृत्यु हुई तथा इसके लिए जिम्मेदारी तय करेंगे। अधिकारी को आदेश जारी होने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।’’
भाषा राखी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.