scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर बारिश: रेलवे ने जम्मू में 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें रद्द कीं, 24 बहाल होंगी

जम्मू-कश्मीर बारिश: रेलवे ने जम्मू में 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें रद्द कीं, 24 बहाल होंगी

Text Size:

जम्मू, दो सितंबर (भाषा) उत्तर रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 68 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की जबकि 24 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हाल ही में हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट-जम्मू खंड में कई स्थानों पर रेल लाइन के गलत संरेखण और टूट-फूट के कारण पिछले आठ दिनों से जम्मू रेलवे संभाग में रेल यातायात स्थगित है।

जम्मू क्षेत्र में 26 अगस्त (मंगलवार) से भारी बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में लोग खासकर तीर्थयात्री फंस गए हैं।

कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की जान चली गई। बुधवार तक जम्मू क्षेत्र में 1910 के बाद से सबसे ज्यादा 380 मिमी बारिश दर्ज की गई।

एक अधिकारी ने बताया, “स्थानीय लोगों और जम्मू तथा कटरा के बीच फंसे यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए तीन ट्रेनों के साथ शटल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।”

वहीं मंगलवार शाम कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने घाटी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई इलाकों में मंगलवार शाम रुक-रुक कर बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम रही, जबकि दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई।

अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग हाई अलर्ट पर हैं लेकिन अभी तक घाटी में झेलम नदी और अन्य जलाशय बाढ़ की चेतावनी के निशान से काफी नीचे हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार शाम को बताया कि पीर पंजाल पर्वतमाला और दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश या थोड़े समय के लिए तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। अगले 16 घंटों के दौरान अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन या जलभराव की आशंका है।

भाषा शोभना जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments