scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: पुलिस ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के घरों की तलाशी ली

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के घरों की तलाशी ली

Text Size:

जम्मू, आठ अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के तहत 15 स्थानों पर आतंकवादियों के घरों की तलाश ली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘डोडा जिले में उन आतंकवादियों के घरों की तलाशी ली गई जो वर्तमान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं और सीमा पार से यहां अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।’’

पुलिस टीम बृहस्पतिवार शाम से ही परिसरों में तलाशी ले रही हैं। तलाशी का उद्देश्य सीमा पार से जिले में हो रही आतंकवादी गतिविधियों पर शिकंजा कसना है।

तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने कहा, ‘‘अभियान समाप्त होने के बाद जानकारी साझा की जाएगी।’’

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments