श्रीनगर, छह नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में एक गैर-स्थानीय नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त कर आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शहर के डलगेट इलाके में ममता चौक के पास नियमित जांच के दौरान बिना पंजीकरण संख्या वाली एक मोटरसाइकिल को रोका गया।
उन्होंने बताया कि जब रुकने का संकेत दिया गया तो चालक और पीछे बैठे दो यात्रियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शाह मुतैयब और कामरान हसन शाह के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के कुलीपोरा खानयार इलाके के निवासी हैं। इसके अलावा, मोहम्मद नदीम उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है और वर्तमान में खानयार के कावा मोहल्ला में रहता है।
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और नौ कारतूस जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आरोपी बरामद हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल करके इलाके में आतंकवाद से संबंधित किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
प्रवक्ता ने बताया कि खानयार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा तान्या सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
