scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख आतंकवादी हमले में घायल पुलिसकर्मी से अस्पताल में मिले

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख आतंकवादी हमले में घायल पुलिसकर्मी से अस्पताल में मिले

Text Size:

जम्मू, 13 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) आर आर स्वैन ने डोडा जिले में आतंकवादी हमले में घायल पुलिसकर्मी का हालचाल जानने के लिए बृहस्पतिवार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल फरीद बुधवार देर रात कोटा टॉप इलाके के गंडोह में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्हें विशेष उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीजीपी ने कहा, “ हमारे कांस्टेबल फरीद की हालत अब स्थिर है। उसे बेहतरीन इलाज मिल रहा है। उसके शरीर से सारी गोलियां निकाल दी गई हैं।”

जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में हुई चार आतंकवादी घटनाओं पर स्वैन ने कहा कि वहां 20 से 25 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं और सुरक्षा बल उन्हें शिकस्त दे देंगे।

उन्होंने कहा, ‘सीमा पार से (सुरक्षा) चुनौती है, अंदर से कम और बाहर से अधिक। विदेशी आतंकवादियों का एक समूह केवल मारने या मरने के इरादे से भाड़े के लड़ाकों के रूप में यहां आया है। हम उन्हें हराने के लिए तैयार हैं।’

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments