scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Text Size:

श्रीनगर, दो अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वह गांधी जयंती पर शुभकामनाएं देते हैं और गांधी जी के सत्य, अहिंसा, शांति और मानवता के संदेश को याद करते हैं।’’

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘बापू के आदर्श संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और युवा पीढ़ी में अहिंसा, सत्य, सहिष्णुता और करुणा के मूल्यों को विकसित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा के सिद्धांत विकास की यात्रा में राष्ट्र का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सेवा और कर्तव्य के सिद्धांतों के प्रति गांधीजी प्रतिबद्ध थे और ये सिद्धांत हमें एक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में मार्गदर्शन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक समृद्धि के साथ, हम समानता एवं न्याय पर आधारित समाज के निर्माण के लिए कृतसंकल्प हैं।’’

सिन्हा ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने का भी आग्रह किया, जो ब्रिटिश राज के दौरान गांधी का मूल दर्शन था।

सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं लोगों से स्वदेशी अपनाने का आग्रह करता हूं। स्वयं सहायता समूहों और एमएसएमई द्वारा बनाये गये उत्पाद खरीदें। अपने भविष्य की दिशा तय करते समय अपनी जड़ों और भारत की शाश्वत भावना को याद रखें। समाज और प्रकृति का सामंजस्य होना चाहिए। अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समृद्ध अर्थव्यवस्था के लिए कृषि उद्योग और सेवा क्षेत्रों को सामंजस्य के साथ काम करना होगा।’’

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments