scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में लापता परिवार के 5 सदस्यों के शव घटनास्थल से 50-55 किमी दूर उधमपुर में नदी से मिले

जम्मू कश्मीर में लापता परिवार के 5 सदस्यों के शव घटनास्थल से 50-55 किमी दूर उधमपुर में नदी से मिले

अधिकारियों ने बताया कि चार दिनों के तलाश अभियान के बाद शवों को झज्जर कोटली के दोहा इलाके से बरामद किया गया.

Text Size:

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में 20 जुलाई से लापता एक परिवार के पांच सदस्यों का शव उधमपुर में एक नदी से बरामद किया गया.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रामनगर तहसील के जंडेरारी इलाके के रहने वाले भगत राम की शिकायत के मुताबिक उनका बेटा मोहन लाल, पत्नी और तीन बच्चों के साथ 20 जुलाई को रामनगर के लंगा से उधमपुर के लिए निकला था.

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश अभियान शुरू किया गया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान सबसे पहले मोहन लाल का शव रामनगर में काघोट नदी से बरामद किया गया. बाद में शनिवार को आठ वर्षीय बेटी उजा और चार साल के बेटे का शव बरामद किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि चार दिनों के तलाश अभियान के बाद रविवार शाम मोहन लाल की पत्नी रेखा देवी और बेटे महेश का शव किशनपुर मनवाल और झज्जर कोटली के दोहा इलाके से बरामद किया गया, जो घटनास्थल से करीब 50-55 किलोमीटर दूर है.

share & View comments