scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया और मुठभेड़ अब भी जारी है. घटना संबंधी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई है.

कुलगाम जिले में पिछले दो दिन में यह दूसरी और दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है. दक्षिण कश्मीर में बृहस्पतिवार को हुई दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे.

share & View comments