scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर कांग्रेस ने परिसीसन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया

जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने परिसीसन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया

Text Size:

जम्मू चार अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को यहां परिसीमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्टी ने आयोग से उसे पर्याप्त समय देने का आग्रह किया है ताकि वह मसौदा रिपोर्ट में ‘अनियमितताओं’ पर उचित तरीके से प्रकाश डाल सके।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया और यह ऐसे समय में हुआ है जब आयोग ने अपनी रिपोर्ट पर सार्वजनिक बैठक शुरू की है। आयोग ने दो साल लंबी कवायद के बाद पिछले महीने रिपोर्ट सार्वजनिक की थी।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाला आयोग रविवार को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सुबह जम्मू क्षेत्र के नुमाइंदों के साथ बातचीत शुरू की और उनका दिन में श्रीनगर जाने का कार्यक्रम है जहां वे मंगलवार को घाटी के नुमाइंदों से बातचीत करेंगे।

तख्तियां पकड़े और नारेबाजी करते हुए, मीर और पूर्व मंत्रियों, विधायकों व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जम्मू के मध्य में स्थित शहीदी चौक में पार्टी मुख्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और परिसीमन आयोग के खिलाफ धरना दिया।

मीर ने पत्रकारों से कहा, “हम परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट के खिलाफ यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, जो तय मानदंडों, जमीनी स्थितियों के खिलाफ है और उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने आयोग को विस्तृत आपत्तियां दी हैं और चाहते हैं कि आयोग जनता के लाभ के लिए हमारी बात सुने । हमें कोई समय नहीं दिया गया है जो यह दर्शाता है कि वे सैर पर हैं और भाजपा के इशारे पर बनाई गई अपनी रिपोर्ट पर जनता की मुहर लगाने की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।”

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments