श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को किश्तवाड़ के लिए रवाना होंगे, जहां गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है. वे मौके पर जाकर राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और ज़रूरत के मुताबिक़ आगे की मदद तय करेंगे.
सीएम अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे शनिवार सुबह प्रभावित इलाके में जाकर “खुद हालात का जायज़ा” लेंगे और “राहत-बचाव कार्य की समीक्षा” करेंगे.
इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस त्रासदी के बारे में जानकारी दी. बादल फटने से हुई इस घटना में अब तक 45 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. यह हादसा किश्तवाड़ के चाशोटी क्षेत्र में, मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुआ.
उमर अब्दुल्ला ने पोस्ट में लिखा, “मेरी सरकार और इस त्रासदी से प्रभावित लोग, प्रधानमंत्री जी के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही मदद के लिए आभारी हैं.”
पीएम मोदी ने भी ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है और ज़मीनी स्तर पर राहत कार्य जारी है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशभर में हाल में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, “प्रकृति हमें परख रही है…पिछले कुछ दिनों में हम प्राकृतिक आपदाओं, भूस्खलन, बादल फटने और अन्य विपदाओं का सामना कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं.”
फिलहाल, किश्तवाड़ में राहत-बचाव अभियान जारी है और घायलों का ज़िला अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में आत्मनिर्भर बनेगा भारत; गगनयान भेजेगा और अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करेगा: मोदी