जम्मू, तीन नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व कप जीतने पर सोमवार को बधाई दी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर 52 रन से जीत दर्ज कर पहला विश्व कप खिताब अपने नाम किया।
अब्दुल्ला ने सिविल सचिवालय में पत्रकारों से कहा, “उन्हें बधाई। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।”
उन्होंने कहा, “जब टूर्नामेंट शुरू हुआ, तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि हम जीतेंगे। लेकिन टीम ने बहुत साहस के साथ खेल खेला और कुछ बहुत ही कठिन मैच जीते, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल, जहां उन्होंने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किया, जो आसान काम नहीं था।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
