scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: अधिवक्ता की हत्या मामले में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय

जम्मू-कश्मीर: अधिवक्ता की हत्या मामले में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय

Text Size:

जम्मू, 18 अगस्त (भाषा) विशेष एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) अदालत ने सितंबर 2020 में अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या के मामले में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (एचसीबीए) की कश्मीर शाखा के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत आरोप तय किए हैं।

अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यकारी सदस्य कयूम (77) को 25 जून 2024 को कादरी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया गया था। यह हत्या कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध प्रतिबंधित संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों द्वारा की गई थी।

इससे पहले, कयूम की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका और मामले में गिरफ्तारी तथा रिमांड प्रक्रिया को दी गई उसकी चुनौती को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने फरवरी में खारिज कर दिया था, जिसमें गिरफ्तारी और जांच के कानूनी औचित्य की पुष्टि की गई थी।

उसे राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने हिरासत में ले लिया। एनआईए ने उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के बाद जुलाई 2023 में मामले को अपने हाथ में ले लिया था।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments