श्रीनगर, 25 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर सरकार ने संवेदनशील सरकारी दस्तावेजों के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप और जीमेल जैसे सोशल मीडिया मंच के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि इससे जानकारी चोरी या लीक होने की आशंका है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ये मंच गोपनीय या संवेदनशील जानकारी को संभालने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इन मंच की सुरक्षा प्रणालियां आधिकारिक संचार के लिए आवश्यक सख्त मानकों को पूरा नहीं करती हैं।
आदेश में कहा गया है,’ प्रशासन के संज्ञान में आया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच व्हाट्सएप, जीमेल और अन्य इस प्रकार के मंच का उपयोग करके संवेदनशील, गुप्त और गोपनीय जानकारी साझा करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। आदेश में कहा गया है कि यह अभ्यास जानकारी की सुरक्षा और उसकी अखंडता के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं।
आदेश में कहा गया है, ‘परिणामस्वरूप, ऐसे उपकरणों के उपयोग से गंभीर सुरक्षा उल्लंघन हो सकते हैं जो सरकारी कार्यों की अखंडता और सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं।’
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.