श्रीनगर, 24 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने रविवार को अधिकारियों को सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निर्देश में झेलम, रावी व तवी नदियों और उनकी सहायक नदियों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
राणा ने पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश के मद्देनजर बाढ़ की तैयारियों का आकलन करने के लिए मुख्य अभियंताओं सहित अधिकारियों की एक बैठक में यह निर्देश दिया।
अधिकारियों ने पहले ही परामर्श जारी कर लोगों से जल निकायों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है।
मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक मध्यम से तीव्र वर्षा के साथ-साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने का पूर्वानुमान जताया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री ने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में आपात स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों और बुनियादी ढांचे की समीक्षा की।
राणा ने सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों और हितधारकों को त्वरित व समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूर्व चेतावनी संकेतों के वास्तविक समय पर प्रसार के महत्व पर जोर दिया।
राणा ने यहां बाढ़ नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष का भी दौरा किया।
मंत्री को बताया गया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग ने सूचना एवं पूर्वानुमान प्रकोष्ठ के सहयोग से कश्मीर ‘फ्लड वॉच ऐप’ विकसित किया है।
प्रवक्ता ने कहा, “यह मोबाइल ऐप झेलम और इसकी प्रमुख सहायक नदियों के जल स्तर पर वास्तविक समय में जानकारी प्रदान करता है। यह ऐप आपात स्थिति के दौरान पूर्व चेतावनी जारी करने और समय पर निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
इस बीच, खराब मौसम के कारण सोमवार को जम्मू संभाग में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि जम्मू कश्मीर विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की है।
जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कहा, “मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल (25 अगस्त) बंद रहेंगे।”
बोर्ड ने एक अधिसूचना में सोमवार को होने वाली माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10वीं) और उच्चतर माध्यमिक भाग-1 (कक्षा 11वीं) की वार्षिक (निजी)/द्विवार्षिक 2025 परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की।
बोर्ड के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में खराब मौसम को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
इसने कहा, “स्थगित परीक्षाओं की नयी तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी।”
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.