scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में 11 लोग घायल

Text Size:

श्रीनगर, तीन नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार को आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले एक बाजार के निकट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जिससे 11 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।

सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराये जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, ग्रेनेड लक्षित निशाने को चूक गया और सड़क किनारे गिरा, जिससे 11 लोग घायल हो गए।’’

यह विस्फोट साप्ताहिक बाजार के नजदीक हुआ, जिसे रविवार बाजार के नाम से जाना जाता है, जहां हजारों लोग आते हैं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

अधिकारी ने कहा कि यह हमला शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के मारे जाने के बाद आतंकवादियों की हताशा का नतीजा है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की।

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से (कश्मीर) घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ की खबरें चर्चा में हैं। श्रीनगर में रविवार बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द, हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि लोग बेखौफ होकर अपना जीवन जी सकें।’’

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए, ताकि लोग बेखौफ होकर कहीं भी आना-जाना कर सकें।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments