scorecardresearch
Sunday, 1 December, 2024
होमराजनीतिप्रियंका गांधी ने वायनाड रैली में मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- ‘लोगों को बांटने का काम करती है’

प्रियंका गांधी ने वायनाड रैली में मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- ‘लोगों को बांटने का काम करती है’

वायनाड उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य ‘लोगों को बांटकर, नफरत फैलाकर और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार करके’ सत्ता में बने रहना है.

Text Size:

वायनाड (केरल): कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों की भलाई के बजाय बड़े व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का लक्ष्य लोगों को बांटकर, नफरत फैलाकर और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार करके सत्ता में बने रहना है.

वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मोदी जी की सरकार सिर्फ़ अपने बड़े व्यापारी मित्रों के लिए काम करती है. उनका उद्देश्य आपको बेहतर जीवन देना नहीं है. उनका उद्देश्य नई नौकरियाँ ढूँढना नहीं है. उनका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा की पहल और कार्यक्रम प्रदान करना नहीं है. उनका उद्देश्य बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है. और उसके तरीके क्या हैं? वे तरीके आपको बाँट रहे हैं, आपके बीच गुस्सा फैला रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं, आपके अधिकारों को छीन रहे हैं और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अत्याचार कर रहे हैं.”

उन्होंने वायनाड के लोगों की सही बात के लिए खड़े होने और उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ़ लड़ने के लिए प्रशंसा की.

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह वह भूमि है जहां आप सभी एक साथ रहते हैं, चाहे आप किसी भी धर्म के हों. आपके पास पजहस्सी राजा, थलाक्कल चंथु और एडाचेना कुंकन जैसे नेताओं का साहसी और मजबूत इतिहास है. आपने हमेशा सही के लिए लड़ाई लड़ी है, आपने हमेशा उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, हमेशा समानता के लिए लड़ाई लड़ी है.”

उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए वायनाड के लोगों की भी प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, “जब मेरे भाई राहुल गांधी जी भारी मुश्किलों का सामना कर रहे थे, तो उन पर हर दिन भाजपा द्वारा हमला किया जा रहा था. उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया, यह आप ही थे, मेरे भाइयों और बहनों, जिन्होंने पहचाना कि यह आदमी सही के लिए लड़ रहा है, वह सच्चाई के लिए लड़ रहा है और आप उसके साथ खड़े रहे, आपने उसका समर्थन किया और उसे लड़ने का साहस दिया.”

कांग्रेस के गढ़ वायनाड में आगामी उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी, भाजपा की नव्या हरिदास और वामपंथी उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

प्रियंका गांधी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार के रूप में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं, वह उस सीट से चुनाव लड़ रही हैं जिसे उनके भाई राहुल गांधी ने खाली किया था.

इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड की सीट खाली कर दी थी.

15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ-साथ वायनाड में भी 13 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण भी 13 नवंबर को होगा.


यह भी पढ़ेंः ‘बाबा सिद्दीकी वाला होगा हाल’; योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी


 

share & View comments