scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के राजौरी में 24 घंटे में दो बड़ी घटनाएं, कल मारे गए चार हिंदू, आज IED का धमाका

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 24 घंटे में दो बड़ी घटनाएं, कल मारे गए चार हिंदू, आज IED का धमाका

जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से विस्तृत घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Text Size:

राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में रविवार की शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक हिंदू समुदाय के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि घटना में चार लोग मारे गए हैं वह सभी हिंदु हैं, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं.

जम्मू संभाग के राजोरी जिले के डांगरी इलाके में आईईडी ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम अपर डांगरी गांव में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा तीन घरों पर की गई गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. इसे आज सुबह फिर से शुरू किया गया और अतिरिक्त जवानों को शामिल किया गया है.’

राजौरी कस्बे में हमले में मारे गए लोगों के शवों के साथ लोग डांगरी चौक पर इकट्ठा हो गए और सड़कों को जाम कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि वे लोग जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से विरोध स्थल पर आने की मांग कर रहे हैं.

संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश के बारे में अधिकारी ने कहा कि सेना, पुलिस, विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान घेराबंदी और तलाशी अभियान में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन और खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं.

राजौरी में हमले के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां हत्याओं के विरोध में शहर में पूरी तरह से बंद है.

24 घंटे में दो बड़ी घटनाएं

डांगरी क्षेत्र में 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना है. बताया जा रहा है कि यह धमाका भी पीड़ितों के घर के पास ही हुआ है.

गौरतलब है कि घाटी के मुकाबले बेहद शांत रहने वाले जम्मू क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में यह पहला ऐसा हमला है और वह भी नये साल के पहले दिन हुआ है.

जम्मू जोन के अवर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से विस्तृत घेराबंदी की है और तलाशी अभियान चलाया है, ताकि अपर डांगरी गांव में हुई गोलीबारी में लिप्त दो ‘हथियारबंद लोगों’ को पकड़ा जा सके.

सिंह ने बताया था, ‘गोलियां एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मकानों पर चलायी गईं. दो आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए.’

हालांकि, अधिकारियों ने बाद में बताया कि घायलों में से और दो लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सात बजे दो संदिग्ध आतंकवादी गांव के पास आए और तीनों मकानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद भाग गए.

एक अधिकारी ने बताया, ‘गोलीबारी 10 मिनट के भीतर बंद हो गई. पहले उन्होंने अपर डांगरी में एक मकान पर गोलियां चलाई और फिर 25 मीटर दूर हटने के बाद वहां कई अन्य लोगों को गोलियां मारीं. उन्होंने गांव से भागने से पहले दूसरे मकान से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित और एक मकान पर गोलियां चलायीं.’

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कुल 10 लोग घायल हुए जिनमें से तीन लोगों कोसरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं हेलीकॉप्टर से तीन घायलों को जम्मू ले जाया जा रहा था, जिनमें एक की रास्ते में ही मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश कुमार (45), दीपक कुमार (23), प्रीतम लाल (57) और शिशुपाल (32) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान पवन कुमार (38), रोहित पंडित (27), सरोज बाला (35), रिदम शर्मा (17) और पवन कुमार (32) के रूप में हुई है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महमूद ने गोलीबारी की घटना में चार लोगों के मरने की पुष्टि की है.

डांगरी के सरपंच धीरज कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और बाद में ‘आतंकवादियों द्वारा गोलियां चलाए जाने की सूचना मुझे फोन पर मिली.’

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.)

share & View comments