scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशजालना:अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग को लेकर धनगर समुदाय के व्यक्ति की भूख हड़ताल जारी

जालना:अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग को लेकर धनगर समुदाय के व्यक्ति की भूख हड़ताल जारी

Text Size:

जालना, 20 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के जालना में धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर इसके एक कार्यकर्ता की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शनिवार को चौथे दिन भी जारी है।

दीपक बोरहाडे ने संवाददाताओं से कहा कि जब तक राज्य सरकार उनकी सभी मांगें स्वीकार नहीं कर लेती तब तक आमरण अनशन वापस नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार 24 सितंबर तक कोई फैसला नहीं लेती है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। यह हमारी आखिरी लड़ाई है।’

बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में धनगर समुदाय के लोग कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर जमा हो रहे हैं। शुक्रवार रात तेज हवाओं के कारण धरना स्थल पर लगी छतरी गिर गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे फिर से ठीक कर दिया गया।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments