scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशदलितों के खिलाफ 'आपत्तिजनक भाषा'' के लिए जाखड़ का विरोध

दलितों के खिलाफ ‘आपत्तिजनक भाषा” के लिए जाखड़ का विरोध

Text Size:

चंडीगढ़, छह अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान कथित तौर पर दलितों के खिलाफ ”आपत्तिजनक भाषा” का उपयोग किए जाने को लेकर बुधवार को विरोध का सामना करना पड़ा।

इस मामले में एक तरफ जहां दलित कार्यकर्ताओं ने जाखड़ का पुतला फूंका, वहीं कांग्रेस के एक नेता ने जाखड़ को पार्टी से निकालने की मांग उठायी।

हालांकि, जाखड़ ने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से इतर समझा गया।

वीडियो में जाखड़ परोक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आलाकमान की पसंद होने पर सवाल खड़ा करते जान पड़ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

जाखड़ ने साक्षात्कार में कहा, ”आलाकमान को पता लगाना होगा कि किसको, कहां रखा जाना चाहिए।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेसी विधायक राजकुमार वेरका ने बुधवार को आरोप लगाया कि जाखड़ ने दलितों के खिलाफ ”आपत्तिजनक भाषा” का उपयोग किया है और इसके लिए उन्हें तत्काल पार्टी से निकाला जाना चाहिए।

वहीं, वेरका के आरोप पर जाखड़ ने कहा कि वह प्रत्येक धर्म और समुदाय का सम्मान करते हैं।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments