श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बांग्लादेश दौरे की सराहना करते हुए कहा कि इससे भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बांग्लादेश को भारत का “पुराना दोस्त” बताया.
श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे खुशी है कि हमारे विदेश मंत्री वहां गए और [खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में] शामिल हुए. बांग्लादेश हमारा पुराना दोस्त है और हमें इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए. इससे दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी.”
बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ढाका पहुंचे थे, जहां उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर भारत सरकार और जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की. जयशंकर ने पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया.
भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि विदेश मंत्री जयशंकर ने ढाका में खालिदा जिया के लोकतंत्र में योगदान को याद किया और फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों के बाद बांग्लादेश में लोकतांत्रिक बदलाव के जरिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर आशा जताई.
भारत, पड़ोसी देश बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले आपसी रिश्तों को और सुदृढ़ करने पर ध्यान दे रहा है.
जयशंकर ने ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष और खालिदा जिया के बेटे तारीक रहमान से भी मुलाकात की और उन्हें भारत की ओर से गहरी संवेदना दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी पत्र भी तारीक रहमान को सौंपा.
विदेश मंत्री ने कहा कि बेगम खालिदा जिया की सोच और मूल्य भारत-बांग्लादेश साझेदारी के विकास का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने तीन बार देश का नेतृत्व किया और सैन्य शासन के बाद बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली में अहम भूमिका निभाई.
