scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशजयशंकर की टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया: विदेश मंत्रालय

जयशंकर की टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया: विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उन बयानों को पूरी तरह से गलत बताया जनमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने माना था कि भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सचेत किया था।

यह स्पष्टीकरण कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार की आलोचना के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सैन्य हमलों से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था।

मंत्रालय के बाह्य प्रचार (एक्सपी) प्रभाग ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है।’’

प्रभाग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।’’

गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायु सेना ने कितने विमान खो दिए?’’

गांधी ने पत्रकारों के साथ जयशंकर की बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ पहलुओं और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे पर भारत के हमले के बारे में बात की।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments