नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को स्पेन के अपने समकक्ष जोस मैनुअल अल्बरेस ब्यूनो के साथ रक्षा, व्यापार और संस्कृति के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक बातचीत की।
समझा जाता है कि चर्चा में यूक्रेन संकट का मुद्दा भी उठा।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘स्पेन के विदेश मंत्री के साथ गर्मजोशी भरी और सार्थक चर्चा। राजनीतिक, रक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हमारी बढ़ती भागीदारी पर चर्चा की। आत्मनिर्भरता और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं का समर्थन करने के लिए सहयोग बढ़ाने की परिकल्पना।’
अल्बरेस एक दिन की भारत यात्रा पर हैं।
भारत और स्पेन के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेन यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों को एक नयी गति मिली।
अल्बरेस ने भारत को एक वैश्विक शक्ति और स्पेन का एक महत्वपूर्ण भागीदार बताया।
स्पेनिश में किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जयशंकर के साथ बैठक शानदार रही और दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए काम करना जारी रखेंगे तथा सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक सहयोग के लिए एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘अल्बरेस की यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने और व्यापार, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और गहरा करने का एक अवसर प्रदान करेगी।’’
भाषा नेत्रपाल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
