scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशजयशंकर ने इजराइली समकक्ष से बात की, पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की

जयशंकर ने इजराइली समकक्ष से बात की, पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) गाजा में इजराइल और हमास के बीच संभावित युद्धविराम समझौते के संकेतों के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ फोन पर बातचीत की।

दोनों पक्षों के बीच वार्ता में कई महीनों के गतिरोध के बाद, प्रस्तावित युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के लिए पिछले कुछ दिनों में कूटनीतिक बातचीत में तेजी आई है।

बताया जाता है कि गाजा में लगभग 95 बंधक हमास के कब्जे में हैं।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, “आज इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार से बात करके खुशी हुई। क्षेत्र में चल रहे घटनाक्रमों पर उनसे मिली जानकारी के लिए मैं आभारी हूं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई।”

उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।”

समझा जाता है कि दोनों विदेश मंत्रियों ने 11 दिन पहले राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सीरिया की स्थिति पर भी चर्चा की।

विद्रोही बलों ने आठ दिसंबर को कई अन्य प्रमुख शहरों और कस्बों पर कब्जा करने के बाद असद की सरकार हटा दिया था।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments