scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशयूरोपीय संघ के नेताओं से एस जयशंकर ने की मुलाकात, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक मुद्दों पर हुई बात

यूरोपीय संघ के नेताओं से एस जयशंकर ने की मुलाकात, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक मुद्दों पर हुई बात

जयशंकर ने ट्वीट किया, 'इन मुद्दों पर समन्वय भारत और ईयू दोनों के लिए लाभदायक रहेगा.'

Text Size:

ब्रसेल्स : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन तथा क्षमता निर्माण जैसे विविध मुद्दों पर चर्चा की.

सप्ताहांत पर जयशंकर जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने गए थे, वह सोमवार को यहां आए. उनके इस दौरे का उद्देश्य अगले महीने होने वाले भारत-ईयू सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की योजना के मद्देनजर तैयारियों को देखना है.

विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय साझेदारी पर यूरोपीय संघ की आयुक्त जुट्टा उरपिलाईनेन से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने क्षमता निर्माण तथा विकास साझेदारी के अपने अनुभवों के बारे में बातचीत की.

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘इन मुद्दों पर समन्वय भारत और ईयू दोनों के लिए लाभदायक रहेगा.’

ईयू की विदेशी मामलों से संबंधित परिषद में मंत्री ने सकारात्मक तथा उपयोगी परस्पर वार्तालाप भी किया.

उन्होंने कहा, ‘इसमें भाग ले रहे विदेश मंत्रियों,राजदूतों और वरिष्ठ अधिकारियों और सबसे प्रमुख एचआर (उच्च प्रतिनिधि) जोसेफ बोरेलएफ का शुक्रिया. इस अहम साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ काम करने का इंतजार है.’

जयशंकर ने ईयू के कारोबार मामलों के आयुक्त फिल होगान से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल की ईयू तथा ईयू-भारत संबंधों की परिकल्पना को लेकर उनकी प्रशंसा की और भरोसा जाताया कि उनके नेतृत्व में ठोस परिणाम सामने आएंगे.

उन्होंने यूरोपीय ग्रीन डील के कार्यकारी उपाध्यक्ष फ्रांस टिमरमन्स से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने संवहनीयता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण एवं नवाचार संबंधी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया.

इसके बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘वार्तालाप के मुख्य मुद्दे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक थे. भारत में तथा ईयू के साथ हमारे संबंधों में उनकी गहन रुचि देखी.’

share & View comments