नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ (डीएपी) से दो नेताओं के इस्तीफे का हवाला देते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया कि यह ‘डिसअपियरिंग आजाद पार्टी’ है।
उन्होंने उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह टिप्पणी की जिसमें डीएपी के दो पदाधिकारियों चौधरी निजामुद्दीन खटाना और चौधरी गुलजार अहमद के इस्तीफे की जानकारी दी गई थी।
रमेश ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘डिसअपियरिंग आजाद पार्टी।’’
हाल ही में डीएपी के 17 पूर्व नेता कांग्रेस में वापस आ गए थे जिनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद शामिल हैं।
भाषा हक हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
